Vijay Bahuguna: मुख्यमंत्री PS धामी से पूर्व मुख्यमंत्री श्री विजय बहुगुणा ने राज्य से जुड़े विभिन्न समसामयिक विषयों पर चर्चा की
देहरादून। मंगलवार को मुख्यमंत्री आवास में मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी से पूर्व मुख्यमंत्री श्री विजय बहुगुणा (Vijay Bahuguna) ने शिष्टाचार भेंट की। उन्होंने राज्य से जुड़े विभिन्न समसामयिक विषयों पर मुख्यमंत्री से चर्चा की। इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री श्री सौरभ बहुगुणा भी उपस्थित थे।
मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी द्वारा मंगलवार को उज्जैन में महाकाल लोक के लोकार्पण…
मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी द्वारा मंगलवार को उज्जैन में महाकाल लोक के लोकार्पण के अवसर पर अपने संबोधन में भगवान केदारनाथ एवं बद्रीनाथ के दिव्य पुनर्निर्माण एवं सौन्दर्यीकरण के उल्लेख को उनका उत्तराखण्ड एवं इन धामों के प्रति गहरी आस्था का प्रतीक बताया है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री द्वारा अपने सम्बोधन में राज्य के चार धामों, हेमकुण्ड साहिब के साथ ही चारधाम आलवेदर रोड एवं रेल सम्पर्क मार्गों के निर्माण का उल्लेख करना राज्य के पर्यटन को बढ़ावा देने वाला होगा।
प्रधानमंत्री द्वारा भगवान केदारनाथ की पवित्र भूमि से 21वीं शदी के तीसरे दशक को उत्तराखण्ड का दशक बताया था। इस वर्ष अब तक प्रदेश की चार धाम यात्रा में 40 लाख से अधिक श्रद्धालु दर्शन हेतु आ चुके हैं, जो राज्य के पर्यटन एवं तीर्थाटन के लिये निश्चित रूप से शुभ संकेत है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री द्वारा भगवान केदारनाथ की पवित्र भूमि से 21वीं शदी के तीसरे दशक को उत्तराखण्ड का दशक बताया था। इस वर्ष अब तक प्रदेश की चार धाम यात्रा में 40 लाख से अधिक श्रद्धालु दर्शन हेतु आ चुके हैं, जो राज्य के पर्यटन एवं तीर्थाटन के लिये निश्चित रूप से शुभ संकेत है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री के मार्गदर्शन में राज्य सरकार तीर्थ यात्रियों की सुगम यात्रा के प्रति प्रतिबद्धता के साथ कार्य कर रही है। हमारा प्रदेश 21वीं शदी के इस तीसरे दशक में देश के अग्रणी राज्यों में शामिल हो इस दिशा में भी हमारी सरकार संकल्पबद्धता के साथ कार्य कर रही है।
मुख्यमंत्री आवास से एम्स के ट्रामा रथ का फ्लैग ऑफ
मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने मंगलवार को मुख्यमंत्री आवास से एम्स के ट्रामा रथ का फ्लैग ऑफ किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि एम्स ऋषिकेश द्वारा ट्रामा रथ के माध्यम से मेडिकल कॉलेजों और अन्य विद्यालयों में जाकर आम लोगों को इस चिकित्सा पद्धति के बारे में जागरूक करने एवं प्रशिक्षित करने का अभियान छेड़ा है, यह सराहनीय प्रयास है। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड विषम भौगोलिक परिस्थितियों वाला राज्य है। चिकित्सा के क्षेत्र में इस तरह की पहल कारगर साबित होंगी।
ट्रामा रथ उत्तराखंड के आम जनमानस में ट्रॉमा चिकित्सा के प्रति जन जागरूकता लाकर उन्हें दुर्घटना के दौरान किस प्रकार से फर्स्ट ऐड दिया जाता है और घायल व्यक्ति की जान कैसे बचाई जा सकती है, इसका प्रशिक्षण देगा।
एसोसिएट प्रो. एम्स ऋषिकेश डॉ. मधुर उनियाल ने कहा कि 11 से 17 अक्टूबर तक ट्रामा सप्ताह के तहत एम्स ऋषिकेश का ट्रामा रथ राज्य के विभिन्न मेडिकल कॉलेजों और अन्य विद्यालयों में जाकर छात्र-छात्राओं तथा आम जनमानस को चिकित्सा के प्रति तात्कालिक सहायता और आवश्यक इलाज की जानकारी देगा एवं उन्हें प्रशिक्षित करेगा।
यह ट्रामा रथ उत्तराखंड के आम जनमानस में ट्रॉमा चिकित्सा के प्रति जन जागरूकता लाकर उन्हें दुर्घटना के दौरान किस प्रकार से फर्स्ट ऐड दिया जाता है और घायल व्यक्ति की जान कैसे बचाई जा सकती है, इसका प्रशिक्षण देगा। सप्ताह भर तक चलने वाले इस कार्यक्रम के तहत ट्रॉमा रथ अलग अलग दिनों में अलग अलग स्थानों पर एम्स के ट्रॉमा विभाग के विशेषज्ञ डॉक्टरों के माध्यम से विभिन्न कार्यक्रम आयोजित करेगा।