रुड़की। सिविल लाईन कोतवाली अन्तर्गत टोड़ा कल्याणपुर ऐहतमाल में मकान मालिक पर तीन दिन पूर्व दुष्कर्म के आरोप लगे थे। इस मामले में आरोपी के समर्थन में काफी संख्या में ग्रामीण कोतवाली पहुंचे और पुलिस से मामले में निष्पक्ष जांच की मांग की है। मकान मालिक ने महिला की ओर से लगाए गए आरोपों को झूठा बताया है। मकान मालिक ने पति को झांसा देकर घर से रात के वक्त बाहर भेज दिया था। पति की गैरमौजूदगी में डरा धमकाकर दुष्कर्म किया था। पति के घर वापस आने पर मकान मालिक की शिकायत की थी। इसके बाद दंपत्ति ने कोतवाली पहुंचकर पुलिस को मामले में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की थी। मंगलवार को दुष्कर्म के आरोप में घिरे मकान मालिक के समर्थन में काफी ग्रामीण कोतवाली पहुंचे और पुलिस से मामले में निष्पक्ष जांच की मांग की।
अश्लील हरकत करने से रोकने पर दी जान से मारने की धमकी
रुड़की। किशोरी के साथ आते-जाते समय अश्लील हरकतें करने, विरोध पर जान से मारने की धमकी दिए जाने के आरोप में पुलिस ने दो आरोपियों के खिलाफ पॉक्सो अधिनियम के साथ-साथ अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। पिछले कई दिनों से एक गांव के दो युवक आते-जाते समय किशोरी पर अश्लील कमेंट करते थे। इस बाबत किशोरी ने परिजनों को जानकारी दी। परिजनों ने पुलिस से शिकायत की। बताया गया है कि आरोपियों ने पीड़िता के परिजनों के साथ अभद्रता करते हुए उन्हें जान से मारने की भी धमकी दी।