हरिद्वार। शादीशुदा व्यक्ति ने पहली शादी छिपकर एक महिला से निकाह कर लिया। जब महिला को उसकी दूसरी पत्नी के बारे में जानकारी मिली तो महिला ने इस बाबत जानकारी चाही जिस पर दोनों के बीच कहासुनी हो गई व्यक्ति ने उसे तीन तलाक दे दिया। इस मामले में पीड़ित महिला कोर्ट गई जहां से मुकदमा दर्ज करने के आदेश हुए। पुलिस ने कोर्ट के आदेश के बाद आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।
मामला ज्वालापुर कोतवाली का है रिहाना निवासी चोर गली ज्वालापुर ने शिकायत देकर बताया कि वह तलाकशुदा थी। पहले पति से एक बेटी भी है। महिला का कहना है कि 18 फरवरी 2021 को इरफान निवासी गांव सिसौना थाना भगवानपुर के साथ मुस्लिम रीति रिवाज के साथ निकाह हुआ था। इरफान ने निकाह से पहले उसे बताया था कि उसकी पहली पत्नी से तलाक हो चुका है। पीड़िता का आरोप है कि शादी के कुछ दिन बाद ही इरफान ने उसके साथ मारपीट करना शुरू कर दिया। पीड़िता का आरोप है कि आरोपी दो माह पहले अपनी पहली पत्नी को लेकर अपने गांव चला गया और वही रह रहा है। आरोपी ने उसे धोखे में रखकर उससे निकाह किया। जब महिला ने इस बारे में पूछा तो आरोपी ने उसके साथ मारपीट की। इसके साथ ही जान से मारने की नियत से उसका गला दबाया। साथ ही आरोपी ने उसे तीन तलाक दे दिया।