EPFO Account Balance बैलेंस ऑनलाइन चेक करें ऑनलाइन बैलेंस चेक करने के लिए आपको EPFO (Employees Provident Fund Organisation) की वेबसाइट पर लॉग इन करना होगा, epfindia.gov.in पर ई-पासबुक पर क्लिक करना होगा। – अब आपकी ई-पासबुक पर क्लिक करने पर पासबुक.epfindia.gov.in पर एक नया पेज आएगा। – अब यहां आप अपना यूजरनेम (यूएएन नंबर), पासवर्ड और कैप्चा भरें – सारी डिटेल्स भरने के बाद आप एक नए पेज पर आएंगे और यहां आपको मेंबर ID सेलेक्ट करना होगा। – यहां आपको ई-पासबुक पर अपना ईपीएफ बैलेंस मिल जाएगा।
UMANG App पर भी बैलेंस चेक किया जा सकता है – इसके लिए अपना उमंग ऐप (यूनिफाइड मोबाइल एप्लिकेशन फॉर न्यू-एज गवर्नेंस) खोलें और ईपीएफओ पर क्लिक करें। – अब दूसरे पेज पर कर्मचारी केंद्रित सेवाओं पर क्लिक करें (Employees Provident Fund Organisation)। – यहां आप ‘व्यू पासबुक’ पर क्लिक करें। इसके साथ आप अपना UAN नंबर और पासवर्ड (OTP) नंबर भरें। – आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर ओटीपी आएगा। इसके बाद आप अपना पीएफ बैलेंस चेक कर सकते हैं।
SMS के जरिए Employees Provident Fund Organisation (EPFO) बैलेंस चेक करें UAN नंबर आपका ईपीएफओ (Employees Provident Fund Organisation) में रजिस्टर्ड है तो आप मैसेज के जरिए अपने पीएफ (Provident Fund) बैलेंस की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। इसके लिए आपको EPFOHO को 7738299899 पर भेजना होगा। इसके बाद आपको मैसेज के जरिए पीएफ की जानकारी मिल जाएगी।