द पॉली किड्स वसंत विहार और डीएल रोड की शाखाओं ने ’द सर्वे ऑफ इंडिया टमाटरियम (The Survey of India Tomato), हाथीबरकला में दो अलग-अलग शिफ्टों में अपना वार्षिक समारोह ’पलचिन’ (हर पल जियो/ Har Pal Jiyo) और ’परिवर्तन’ मनाया। इस चार दिवसीय वार्षिक समारोह में लगभग 1800 छात्रों एवं लगभग 4000 मेहमानों और माता-पिता ने भाग लिया। 

डीएल रोड शाखा की थीम ’परिवर्तन’ को छात्रों द्वारा सबसे अनोखे तरीके से दर्शाया गया। उन्होंने 1947 से 2022 तक भारत के परिवर्तन को अपने मनमोहक नृत्यों और कृत्यों के माध्यम से दिखाया। 

वसंत विहार शाखा के छात्रों ने फैशन शो, रामायण गीत, सिंड्रेला स्किट, कव्वाली, सरस्वती वंदना और अन्य नृत्यों के माध्यम से अकबर और बीरबल की स्किट का अभिनय किया और अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। 

पॉली किड्स के चेयरमैन कैप्टन मुकुल महेंद्रू ने सभा को संबोधित किया और छात्रों की कड़ी मेहनत और प्रतिभा की सराहना की। समारोह में भाग लेने वाले गणमान्य व्यक्तियों में निदेशक श्रीमती रंजना महेंद्रू, श्रीमती नंदिता सिंह, कैप्टन रोहित सिंह, श्री उदय गुजराल, श्री रोहन गुजराल, सुश्री शगुन विश्नोई, श्रीमती श्रेया पाल शर्मा, श्रीमती सरोज पाल, श्री विश्नोई, सिस्टम कॉर्डिनेटर श्रीमती दिव्या जैन, आयोजन कॉर्डिनेटर श्रीमती दीप्ति सेठी, प्रधानाध्यापिका श्रीमती संगीता मल्होत्रा, श्रीमती शिवानी मज़ारी, श्रीमती गीतांजलि अहूजा, श्रीमती हरजीत सकलानी और द पॉली किड्स का पूरा स्टाफ।

Department of Education and Career Counseling Cell in Government College Lamgada Almora | राजकीय महाविद्यालय लमगड़ा अल्मोड़ा में शिक्षा शास्त्र विभाग तथा कैरियर काउंसलिंग सेल

राजकीय महाविद्यालय लमगड़ा, अल्मोड़ा में शिक्षा शास्त्र विभाग तथा कैरियर काउंसलिंग सेल के संयुक्त तत्वावधान में 27 दिसंबर 2022 को एक गोष्ठी का आयोजन किया गया, गोष्ठी का प्रमुख विषय था लैंगिक संवेदनशीलता (जेंडर सेंसिटाईजेशन )। कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती के चित्र के सम्मुख दीप प्रज्वलन तथा पुष्प अर्पित कर किया गया, तत्पश्चात बी ए प्रथम सेमेस्टर की छात्राओं द्वारा मां सरस्वती की आराधना तथा अतिथियों का स्वागत गीत द्वारा अभिनन्दन किया गया। कार्यक्रम के संयोजक श्री हेमन्त कुमार बिनवाल, असिस्टेंट प्रोफेसर द्वारा गोष्ठी की रूपरेखा रखी गई।  

Department of Education and Career Counseling Cell in Government College Lamgada Almora | राजकीय महाविद्यालय लमगड़ा अल्मोड़ा में शिक्षा शास्त्र विभाग तथा कैरियर काउंसलिंग सेल

संगोष्ठी के प्रथम सत्र में अल्मोड़ा से आए हुए अजीम प्रेमजी फाउंडेशन की श्री गोकुल फुलारा द्वारा अजीम प्रेमजी यूनिवर्सिटी द्वारा आयोजित किए जाने वाले विभिन्न कोर्सों, स्कॉलरशिप तथा प्रवेश प्रक्रिया के बारे में विस्तार से बताया गया। 

हे सूखीं हुई हड्डियांें- प्रभु के वचन को सुनो - मैं परमेश्वर के द्वारा सभी कुछ कर करुंगा हूं जो मुझे शक्ति देते है। मैं आपको क्षमा करुंगाी इसके लिए परमेश्वर मुझ पर कृपा करेंगेें। मैं नाराज नहीं रहूंगा। जिस काम में मैं हाथ डालती हूं वह फलता फूलता है ये सुनकर वे एक्टिव हो जाते है

Department of Education and Career Counseling Cell in Government College Lamgada Almora | राजकीय महाविद्यालय लमगड़ा अल्मोड़ा में शिक्षा शास्त्र विभाग तथा कैरियर काउंसलिंग सेल

विभिन्न छात्र छात्राओं के ग्रुप बनाकर उनमें एक दूसरे के प्रति जानकारी तथा दूसरे लिंग के गुणों को बताने के बारे में कहा गया। जिस गतिविधि में छात्र-छात्राओं ने बढ़ चढ़कर भाग लिया। 

कैरियर काउंसलिंग सेल के प्रभारी श्री सिद्धार्थ गौतम द्वारा धन्यवाद ज्ञापन किया गया। 

विभिन्न छात्र छात्राओं के ग्रुप बनाकर उनमें एक दूसरे के प्रति जानकारी तथा दूसरे लिंग के गुणों को बताने के बारे में कहा गया। जिस गतिविधि में छात्र-छात्राओं ने बढ़ चढ़कर भाग लिया। 

Department of Education and Career Counseling Cell in Government College Lamgada Almora | राजकीय महाविद्यालय लमगड़ा अल्मोड़ा में शिक्षा शास्त्र विभाग तथा कैरियर काउंसलिंग सेल

विभिन्न छात्र छात्राओं के ग्रुप बनाकर उनमें एक दूसरे के प्रति जानकारी तथा दूसरे लिंग के गुणों को बताने के बारे में कहा गया। जिस गतिविधि में छात्र-छात्राओं ने बढ़ चढ़कर भाग लिया। 

Department of Education and Career Counseling Cell in Government College Lamgada Almora | राजकीय महाविद्यालय लमगड़ा अल्मोड़ा में शिक्षा शास्त्र विभाग तथा कैरियर काउंसलिंग सेल

संगोष्ठी के द्वितीय सत्र में श्री मोहम्मद मुस्तकीम तथा श्री गोकुल फुलारा द्वारा लैंगिक संवेदीकरण विषय पर अपने विचार रखे| साथ ही छात्र छात्राओं को घर तथा समाज में किए जाने वाले भेदभाव के बारे में भी विस्तार से बात की।