डोईवाला। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा पेश किए गये आम बजट पर महिलाओं ने अपनी प्रतिक्रियाएं दी है। अध्यापिका शशि ने कहा कि बजट मे शिक्षा के क्षेत्र मे डिज़िटल यूनिवर्सिटी बनाने का प्रावधान अच्छा है, इससे कोरोना काल मे हुए नुकसान की भरपाई होगी।
सामाजिक कार्यकर्ता रोशनी वर्मा का कहना है कि वित्त मंत्री ने महंगाई को घटाने का कोई ठोस कदम बजट में नही रखा है जोकि निराशा जनक है।एक आम आदमी सबसे ज्यादा प्रभावित महंगाई से होता है।
गृहणी कविता मनवाल का कहना है कि बजट मे नयी नौकरियों का वादा करना और किसानों को एम एस पी का लाभ देना बजट को जनपरक बनाता है।
गृहणी रेखा का कहना है कि बजट मे आर्टिफिशियल जवेलरी के दामों को बढ़ाना उचित नही है।सरसों का तेल और रसोई गैस की कीमतों पर नियंत्रण की कोई प्रभावी व्यवस्था बजट में नजर नहीं आती है।