औली/जोशीमठ। विश्व विख्यात हिम क्रीड़ा केन्द्र औली में भी 11वां वर्ल्ड स्नो डे मनाया गया। बर्फ के खेलों के प्रति दुनिया भर के शीतकालीन खेलों के प्रति रुचि रखने वालों व पर्यटकों को आकर्षित करने के उद्देश्य से प्रतिवर्ष दुनियाभर के स्कीइंग एवं विंटर डिस्टिनेशन में वर्ल्ड स्नो डे का आयोजन विगत 11 वर्षों से अनवरत किया जा रहा है। हिम क्रीड़ा केंद्र औली में पर्वतारोहण एवं स्कीइंग संस्थान आईटीबीपी औली, गढ़वाल मंडल विकास निगम, स्की एंड स्नो बोर्ड एशोसिएशन चमोली, होटल एशोसिएशन औली ने सांकेतिक रूप से वर्ल्ड स्नो डे मनाया।
इस मौके पर स्कीइंग की विश्व स्तरीय नंदा देवी स्लोप पर युवाओं ने स्कीइंग के करतब भी दिखाए।इस अवसर पर पर्वतारोहण एवं स्कीइंग संस्थान आईटीबीपी औली के उप महा निरीक्षक यशपाल सिंह ने विंटर स्पोर्ट्स से जुड़े सभी संस्थाओं को विश्व हिम दिवस की शुभकामनाएं दी।
स्की एंड स्नो बोर्ड एशोसिएशन चमोली के अध्यक्षध्ख्याति प्राप्त अंतर्राष्ट्रीय स्कीयर्स विवेक पंवार ने वर्ल्ड स्नो डे की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि कोविड के कारण सांकेतिक रूप से विश्व हिम दिवस का आयोजन कर औली की वादियों से शीतकालीन खेलों के प्रति युवा पीढ़ी को जागृत एवं आकर्षित करने का एक प्रयास किया गया।
इस मौके पर पर्वतारोहण एवं स्कीइंग संस्थान आईटीबीपी औली के उप सेनानी नानक चन्द ठाकुर, आईटीबीपी के टीम कोच गंगा राम, स्की एंड स्नो बोर्डएशोसिएशन के सचिव संतोष कुंवर, होटल एशोसिएशन के अध्यक्ष अन्ति प्रकाश साह, गढ़वाल मंडल विकास निगम के मुख्य स्कीइंग प्रशिक्षक कमल किशोर डिमरी, विकेश डिमरी, विजयंत रावत, प्रभाकर उनियाल, प्रीति डिमरी, कुलदीप नेगी, गौरभ बहुगुणा, पवन कपवाण आदि अनेक खेल प्रेमी मौजूद रहे।