World Wetland Day | इस संस्थान के जूलॉजी विभाग के छात्रों ने फील्ड विजिट कर दिया “जल, आर्द्रभूमि और जीवन“ जागरूकता का संदेश
देहरादून। प्राणीशास्त्र विभाग, डॉल्फिन (पीजी) संस्थान, देहरादून ने विश्व आर्द्रभूमि दिवस के अवसर पर जूलॉजी विभाग के छात्रों ने फील्ड विजिट कर “जल, आर्द्रभूमि और जीवन“ जागरूकता का संदेश दिया है। बता दें कि विश्व आर्द्रभूमि दिवस के अवसर पर 2 और 3 फरवरी 2023 को आसन वेटलैंड में एक संगोष्ठी, फील्ड विजिट और जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया।
ज्ञातव्य हो कि इस कार्यक्रम में जूलॉजी विभाग के छात्रों के साथ-साथ जैव प्रौद्योगिकी, कृषि, बागवानी और माइक्रोबायोलॉजी के छात्रों ने भाग लिया। जूलॉजी विभाग ने “जल, आर्द्रभूमि और जीवन“ पर एक संगोष्ठी का आयोजन किया। साथ ही संगोष्ठी की शुरुआत में, प्रतिभागियों को आर्द्रभूमि और इसके महत्व पर फिल्म क्लिप से अवगत कराया गया।
वहीं कार्यक्रम में डॉ. गौरव शर्मा, वैज्ञानिक ई, प्रभारी अधिकारी, Z.S.I, देहरादून ने आर्द्रभूमि, इसके महत्व और जीव विविधता पर व्याख्यान दिया। उन्होंने अपने व्याख्यान जिसमें छात्रों को जल, आर्द्रभूमि और जीवन की बारिकयों के बारे में बताया जिससे छात्रों ने उत्साहपूर्वक ग्रहण किया तथा व्याख्यान की भूरी प्रसंशा की।
वहीं कार्यक्रम में डॉ. एम. मुरुगनंदम, प्रधान वैज्ञानिक, भाकृअनुप-आईआईएसडब्ल्यूसी, देहरादून ने “वेटलैंड्स एंड इकोसिस्टम सर्विसेज“ पर अपनी बात रखी। उनके उत्साहपूर्व व्याखान से छात्रों को अपने भावी जीवन की चुनौतियों को सरल बनाने में सहायता मिलेगी।
बता दें कि छात्रों को जीवन में प्रकाश डालने वाली यह संगोष्ठी सफल रही और प्रतिभागियों ने विश्व आर्द्रभूमि दिवस के महत्व को भी बहतर ढंग से समझा व समझने की कोशिश भी की। World Wetland Day
साथ ही दूसरे दिन भी यानी 03 फरवरी 2023 को डॉ बीना जोशी भट्ट ने आसन वेटलैंड के महत्व और आसन वेटलैंड में मानवजनित गतिविधियों के कारण होने वाली समस्याओं के बारे में छात्रों व समाज को भी अवगत करते हुए जानकारी दी।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से डॉ. डी. के. भारद्वाज और डॉ. शालिनी सिंह ने वेटलैंड्स की सुरक्षा के लिए छात्रों को उत्साहित व प्रेरित किया। छात्रों ने उत्साह से आर्द्रभूमि के आसपास सफाई अभियान में सक्रिय रूप से भाग लिया और प्रकृति की नैसर्गिक सुन्दरता व रंग बिरंगे पक्षियों को देखने का आनंद लिया और आर्द्रभूमि से प्लास्टिक कचरा भी एकत्र किया।
कुमाऊं विश्वविधालय में एस चांद एंड कंपनी न्यू दिल्ली द्वारा प्रकाशित पुस्तक बॉटनी फोर बी एससी स्टूडेंट सेमेस्टर दो का विमोचन
कुमाऊं विश्वविधालय में कुलपति प्रो एन के जोशी ने एस चांद एंड कंपनी न्यू दिल्ली द्वारा प्रकाशित पुस्तक बॉटनी फोर बी एससी स्टूडेंट सेमेस्टर दो का विमोचन किया। पुस्तक को डॉक्टर बी पी पांडे के वी कॉलेज बड़ौत द्वारा लिखा गया है तथा कॉन्टेंट डेवलपर कुमाऊं यूनिवर्सिटी के वनस्पति विज्ञान विभाग के प्रोफेसर ललित तिवारी है।
राष्ट्रीय शिक्षा नीति के अंतर्गत बी एस सी टू के वनस्पति विज्ञान के छात्र छात्राओं हेतु इस पुस्तक को तैयार किया गया है। पुस्तक को पूरे उत्तराखंड के छात्र छात्राओं के लिया तैयार किया गया है जिसमें टेरीडोफिटा, अनावृतबिजी तथा आवृतबीजी के थ्योरी तथा प्रयोगात्मक पाठ्यक्रम एक ही पुस्तक में मिल जायेगा।
पुस्तक से विद्यार्थी चित्रों के साथ ग्लोसरी एवम सरलता से विभिन्न टॉपिक को समाज पाएंगे। पुस्तक का दाम 599 रुपया है तथा अंग्रेजी में लिखी गई है। समूचे उत्तराखंड के विद्यार्थी नई शिक्षा नीति के तहत इससे लाभान्वित होंगे। इस अवसर पर कुलपति ने कहा की किताबे ज्ञान के साथ व्यक्तित्व विकास भी करती है।
किताबे सच्ची दोस्त होती है जो लक्ष्य प्राप्ति की तरफ हमे प्रेरणा करती है, जो समझने की सकती और पर्यावरण सहित पौधो के बारे में पूरी जानकारी देती है ।इस अवसर पर कुलसचिव दिनेश चंद्र कृषि डीन प्रो जीत राम विभागाध्यक्ष भू विज्ञान प्रो प्रदीप गोस्वामी आई क्यू ए सी निदेशक प्री राजीव उपाध्याय ,कुलानुसाशक प्रो नीता बोरा, क्रीडा अधिकारी डी एस बी डॉक्टर संतोष कुमार सहित पुस्तक के कॉन्टेंट डेवलपर शोध निदेशक प्रो ललित तिवारी, दीपक देव उपस्थित रहे। World Wetland Day