उत्तराखंड में मौसम ने एक बार फिर से करवट ली है। केदारनाथ सहित ऊंची चोटियों में बर्फबारी शुरू हो चुकी है जो की लगातार रहने की संभावना है। कुमाऊं में भी पिथौरागढ़ जिले की चोटियों में हल्की बर्फबारी की सूचना है। ऐसे में अधिकतम तापमान में चार डिग्री तक की गिरावट दर्ज की जा रही है। न्यूनतम तापमान सामान्य के आसपास बना हुआ है। 22 और 23 जनवरी का मौसम विभाग ने यलो अलर्ट जारी किया है। हालांकि बारिश के साथ ही ऊंची चोटियों में बर्फबारी का दौर 24 जनवरी तक जारी रहने की संभावना है।
पिछले कुछ दिन मौसम शुष्क रहने के बाद से ही बुधवार को मौसम में तब्दीली आई। केदारनाथ में हल्का हिमपात हुआ। पिथौरागढ़ में भी कहीं-कहीं हल्की बर्फबारी की सूचना है। गुरुवार को देहरादून, मसूरी, ऋषिकेश समेत आसपास के इलाकों में घने बादल छाये हुए हैं। मैदानी क्षेत्र में सुबह और शाम से ही घना कोहरा छा रहा है। वहीं, पर्वतीय क्षेत्र में पाला गिर रहा है। साथ ही सड़कों पर पाला जमने के कारण वाहन पलटने की घटनाएं भी सामने आ रही हैं।
मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह के मुताबिक पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने के साथ ही अरब सागर से उठने वाले चक्रवात असर उत्तराखंड में पड़ रहा है। ऐसे में प्रदेश के ज्यादातर इलाकों में बादल छाये हुए हैं। आज यानी 20 जनवरी को राज्य में कहीं कहीं हल्की से हल्की बारिश के साथ ही 2200 मीटर की ऊंचाई वाले स्थानों पर बर्फबारी की संभावना है। हरिद्वार और उधमसिंह नगर जिलों में कोहरा रहेगा।
उन्होंने बताया कि कल 21 जनवरी को उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली, बागेश्वर, पिथौरागढ़ जिले में बहुत हल्की से हल्की बारिश की संभावना है। शेष जिलों में मौसम शुष्क रहेगा। 2200 मीटर ये उससे अधिक ऊंचाई पर बर्फबारी होगी। 22 जनवरी और 23 जनवरी का यलो अलर्ट जारी है। 22 जनवरी गढ़वाल और कुमाऊं के कई जिलों में हल्की से हल्की बारिश होगी। साथ ही 2200 मीटर और उससे अधिक ऊंचाई पर बर्फबारी हो सकती है। 23 जनवरी को राज्य के अधिकांश स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है। साथ ही बर्फबारी का क्रम जारी रहेगा। 24 जनवरी को पर्वतीय क्षेत्रों में कुछ स्थानों पर बहुत हल्की से हल्की बारिश होगी और ऊंचाई वाले स्थानों पर बर्फबारी होगी।