Young Professional Award | यंग प्रोफेशनल अवार्ड से सम्मानित हुई शोध छात्र सीता देवली
नैनीताल। कुमाऊं यूनिवर्सिटी के जंतु विज्ञान विभाग के शोध छात्र सीता देवली को गुरुगाम में आयोजित अंतरराष्ट्रीय कांफ्रेंस जिसमें इन्निवेटिव एप्रोचेस इन एग्रीकल्चर, हॉर्टिकल्चर एंड एलाइड साइंस में यंग प्रोफेशनल अवार्ड (Young Professional Award) से सम्मानित किया किया।
ज्ञातव्य हो कि सीता को माइक्रोबायोलॉजी एवम बायोटेक्नोलॉजी पर फील्ड कैटेगरी में पुरुस्कार मिला। सीता गौला रिवर के प्रोबायोटिक बैक्टीरिया पर शोध कार्य प्री सतपाल बिष्ट के निर्देशन पर कार्य कर रही है।
उनकी सफलता पर प्रो सतपाल बिष्ट, प्रो हरीश बिष्ट, डॉक्टर मनोज आर्य, डॉक्टर दीपिका गोस्वामी, डॉक्टर हिमांशु लोहनी सहित शोध निदेशक प्रो ललित तिवारी ने बधाई एवम शुभकामनाएं दी है।
खेलो इंडिया खेलो
अंतरराष्ट्रीय खेलो इंडिया खेलो” कार्यक्रम पर जन जागरूकता कार्यक्रम नैनीताल के केनफील्ड छात्रावास के सभागार में आयोजित
भारत सरकार के सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के अंतर्गत कार्यरत केंद्रीय संचार ब्यूरो नैनीताल द्वारा “खेलो इंडिया खेलो”कार्यक्रम पर जन जागरूकता कार्यक्रम नैनीताल के केनफील्ड छात्रावास के सभागार में आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में प्रोफेसर ललित तिवारी डायरेक्टर, रिसर्च एंड एक्सटेंशन कुमाऊं विश्वविद्यालय नैनीताल व अध्यक्ष कूटा नैनीताल ने उपस्थित जनसमूह से केंद्र सरकार के इस योजना से लाभान्वित होकर देश में खेल संस्कृति को बढ़ावा देने की अपील की ।कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रूप में शारीरिक शिक्षा शिक्षक नवीन पांडे वह किनफिलड हॉस्टल के असिस्टेंट वार्डन डा़ 0 संतोष कुमार विभागाध्यक्ष शारीरिक शिक्षा प्रभाग डीएसबी परिसर ने भी अपने विचार व्यक्त किए।
कार्यक्रम में डी एस बी परिसर के छात्रों द्वारा हिस्सा लिया गया। कार्यक्रम के दौरान प्रश्न उत्तर का कार्यक्रम भी किया गया जिसने विजयी प्रतिभागियों को विभाग द्वारा पुरस्कृत किया गया ।कार्यक्रम के दौरान विभागीय कलाकारों द्वारा कार्यक्रम भी प्रस्तुत किया गया ।कार्यक्रमों की श्रृंखला में विभाग द्वारा छात्रों के मध्य खेलो इंडिया खेलो विषय पर 100 मीटर और 200 मीटर की रेस भी कराई गई जिसमें प्रियांशु ने गोल्ड मेडल, कमल सिंह ने सिल्वर मेडल तथा प्रकाश ने ब्रॉन्ज मेडल जीता। 200 मीटर रेस में देवेंद्र ने गोल्ड कमल सिंह ने सिल्वर और कमल भट्ट ने ब्रॉन्ज मेडल जीता।
Devi Bhagwat | श्रीमद्देवी भागवत नवाह्न कथा ज्ञान यज्ञ; शनिवार 20 मई से रविवार 28 मई 2023 तक
Young Professional Award
श्री राम सेवक सभा नैनीताल कार्यकारिणी की बैठक संपन्न
श्री राम सेवक सभा नैनीताल कार्यकारिणी की बैठक संपन्न हुई। श्री नंदा देवी महोत्सव की तैयारियों पर चर्चा हुई। इस वर्ष श्री नंदा देवी महोत्सव 20सितंबर से आयोजित होगा तथा अष्टमी 23सितंबर को होगी ।बैठक में यह भी तय हुई की सभा कक्ष हाल में किसी भी संगठन द्वारा बैठक करने न्यूनतम शुल्क देना होगा ।
बैठक में यह भी तय हुआ की श्री राम सेवक सभा सामूहिक विवाह भी आयोजित करेगा । इस वर्ष 1तथा 10मई को उपरोक्त कार्यक्रम होगा तथा अगले वर्ष से अक्षय तृतीया को सामूहिक विवाह आयोजित होगा। मनोज साह, अशोक साह, जगदीश बावड़ी, राजेंद्र सिंह बिष्ट, बिमल चौधरी, विमल साह भीम सिंह कार्की, चंद्र प्रकाश साह, राजेंद्र लाल साह, राजेंद्र बजेठा, प्रो ललित तिवारी बैठक में उपस्थित रहे ।
स्वर्गिय डॉक्टर रणबीर सिंह रावल पूर्व निदेशक पंडित गोविंद बल्लभ पंत …..
स्वर्गिय डॉक्टर रणबीर सिंह रावल पूर्व निदेशक पंडित गोविंद बल्लभ पंत राष्ट्रीय पर्यावरण संस्थान कोसी अल्मोड़ा की द्वितीय पुण्य तिथि में वनस्पति विज्ञान विभाग डी एस बी परिसर तथा डॉक्टर वाई पी एस पांगती फाउंडेशन ने उन्हें श्रद्धांजलि दी तथा उनके किए कार्यों को याद किया ।
विभागाध्यक्ष प्री एस एस बरगली ने कहा की डॉक्टर रावल पर्यावरण के प्रति उनकी संवेदना के लिए हमेशा हमारे बीच बने रहेंगे ।प्री ललित तिवारी ने कहा की डॉक्टर रावल सरल व्यक्ति तथा विषय के प्रति संवेदनशील रहे उनका योगदान हमेशा प्रेरित करेगा । डॉक्टर रणबीर रावल ने एम एससी तथा पी एच डी वनस्पति विज्ञान विभाग डी एस बी परिसर से पूर्ण की ।
डॉक्टर रावल की स्मृति तथा पृथ्वी दिवस के अवसर पर डॉक्टर वाई पी एस पांगती बॉटेनिकल गार्डन वनस्पति विज्ञान विभाग डी एस बी परिसर में पाम, फाइकस, पुतली के पौधे रोपे गए तथा जिससे धरा में हरियाली बनी रहे । कार्यक्रम में प्री एस एस बरगली, प्री ललित तिवारी, प्री अनिल बिष्ट, प्री सुषमा टम्टा, प्रो नीलू लोधियाल, डॉक्टर नवीन पांडे, कुंदन, बीरू, मोहित इना डिसूजा, बी एससी 6सेमेस्टर के विद्यार्थी ने डॉक्टर रावल को श्रद्धांजलि दी ।
Reliance Industries | दुनिया के 13वें सबसे रईस 15 लाख करोड़ रुपये का बिजनेस एम्पायर मुकेश अंबानी…