मसूरी में युवा संघर्ष समिति के द्वारा मंगलवार की देर शाम को चाय सुट्टा बार के कर्मचारी द्वारा पर्यटक पर चाकू से हमला कर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया गया था वही मसूरी में एकाएक चाकू मारने की घटना से मसूरी में हड़कंप मच गया था वहीं इसी को लेकर आज मसूरी युवा संघर्ष समिति द्वारा मसूरी में लगातार पर्यटकों के साथ अभद्रता और चाय सुट्टा बार के कर्मचारी द्वारा पर्यटक पर चाकू से हमला कर घायल करने की घटना की घोर निंदा करते हुए मसूरी के पिक्चर पैलेस चैक पर प्रदर्शन किया। मसूरी युवा संघर्ष समिति के सदस्य मोहन सिंह कैन्तूरा और हिमाशु नेगी ने स्थानीय प्रशासन से मांग की है कि बाहर से आने वाली कंपनियों को मसूरी में आने से रोका जाए वही बाहर से आने वाले लोगों को भी यहां पर रोजगार उपलब्ध ना कराये जाया। उन्होंने कहा कि मसूरी के स्थानीय युवक बेरोजगार घूम रहे हैं वहीं बाहर से आने वाली मल्टीनेशनल कंपनियां अपने साथ बाहर के आदमी ला रही है वही लगातार पर्यटकों के साथ अभद्रता और मारपीट की जा रही है और जिस तरीके मंगलवार को चाय सुट्टा बार के कर्मचारी द्वारा पर्यटक को चाकू मारकर लहूलुहान कर दिया उसे मजदूरी के पर्यटन पर बहुत बुरा असर पड़ रहा है वही हाल में ही होटल आशीर्वाद के द्वारा भी पर्यटकों के साथ जमकर मारपीट की गई जिसकी वह घोर निंदा करते हैं। उन्होंने स्थानीय प्रशासन से मांग करी है कि स्थानीय लोगों को रोजगार उपलब्ध कराने के साथ बाहर से आने वाली मल्टीनेशनल कंपनी और उनके साथ आने वाले लोगों को मसूरी में काम ना करने दिया जाएगा ऐसे में अगर वह इसी तरीके से घटनाएं बढ़ती रही तो आने वाले समय पर लोग मसूरी आने से डरेंगे।
उन्होंने कहा कि मसूरी एक पर्यटन नगरी है जहां पर मसूरी और आसपास के नवयुवक रोजगार करते हैं और ऐसे में अगर मसूरी का पर्यटन प्रभावित होता है तो उसका सीधा असर यहां के युवाओं और यहां के रहने वाले लोगों पर पड़ेगा । मसूरी में युवा संघर्ष समिति द्वारा मसूरी एसडीएम को भी ज्ञापन देकर बाहर से आने वाली मल्टीनेशनल कंपनी को रोकने के साथ चाय सुट्टा बार हटाने की मांग की है। इस मौके पर नितिन दत्त, रवि भंडारी, मुकेश रावत, रणजीत चौहान, , सचिन गुहेर, अरविंद, विनय सक्सेना आदि मौजूद थे।