Youth Rock Foundation | यूथ रॉक फाउंडेशन ने अपना राज्यव्यापी आउटरीच कैंपेन लॉन्च…
प्रदेश के सभी 95 ब्लॉकों में यूथ रॉक फाउंडेशन (Youth Rock Foundation) द्वारा महिला सशक्तिकरण, महिला कौशल विकास एवं महिला स्वरोजगार आउटरीच कैंपेन चलाया जाएगा।
देहरादून। यूथ रॉक फाउंडेशन (Youth Rock Foundation) ने अपने क्लेमेंट टाउन देहरादून स्थित कार्यालय से राज्यव्यापी आउटरीच कैंपेन का शुभारंभ किया। इस कार्यक्रम का शुभारंभ यूथ रॉक फाउंडेशन की संचालिका डॉ दिव्या नेगी घई द्वारा किया गया। डॉ दिव्या नेगी घई ने यूथ रॉक फाउंडेशन के सदस्यों को संबोधित करते हुए कहा कि हम इस आउटरीच कैंपेन को तीन स्तर से पूर्ण करेंगे जिसमें सर्वप्रथम हम देहरादून के अंदर जितने ब्लॉक हैं हम उन सभी ब्लॉकों में जाकर सभी युवां महिलाओं से मिलेंगे एवं जो भी महिला वर्तमान में बेरोजगारी एवं अन्य समस्या से जूझ रही होंगी उनके लिए हम स्किल डेवलपमेंट का कार्यक्रम चलाएंगे।
यह कार्यक्रम हर सप्ताह में शनिवार या रविवार को आयोजित किया जाएगा जहां की ब्लॉकों के सभी महिलाएं एक साथ इकट्ठे होंगे और उन्हें किसी एक्सपोर्ट के द्वारा वर्तमान में जो भी स्किल डेवलपमेंट के कार्य होंगे उसके बारे में विस्तार से बताया जाएगा एवं वक्त-वक्त पर उनके लिए वर्कशॉप एवं सेमिनार का आयोजन किया जाएगा जिससे उनके कार्य शैली एवं हुनर को और निखारा जाए जिससे वे महिलाएं अपना स्वरोजगार विकसित कर सके तथा अन्य किसी संस्थाओं में काम करने के लिए योग्य बन सकें।
उन्होंने कहां दूसरे और तीसरे फेज के कार्यक्रम में हम गढ़वाल मंडल एवं कुमाऊं मंडल के सभी ब्लॉकों को लक्षित करेंगे तथा सुदूर पहाड़ी क्षेत्र में जाकर उन तमाम महिलाओं को मिलकर उनके लिए कौशल विकास का कार्यक्रम चलाएंगे तथा जिन महिलाओं को जिन-जिन क्षेत्रों में रुचि है उन सभी को उन -उन क्षेत्रों के एक्सपर्ट से मिलाकर उनके कौशल को और निखारा जाएगा तथा उन सभी महिलाओं को योग्य बनाकर स्वरोजगार के लिए प्रेरित किया जाएगा। Youth Rock Foundation
कार्यक्रम में यूथ रॉक फाउंडेशन संस्थापक सहयोगी अमन घई एवं सदस्य रजनी, अंकित गैरोला, नंदिनी मोदी, अनुपम ठकराल, समीक्षा नारायण, मनस्वी सिंह, स्तुति प्रिया, सौरभ शर्मा एवं पर्व गोयल मौजूद रहे।
LIC Portal | LIC launches whatsapp services How to Use | How to register LIC policy on LIC portal
Youth Rock Foundation launches its statewide outreach campaign…
Women empowerment, women skill development and women self employment outreach campaign will be run by Youth Rock Foundation in all 95 blocks of the state.
Dehradun. Youth Rock Foundation today launched a statewide outreach campaign from its Clement Town Dehradun office. The program was inaugurated by Dr. Divya Negi Ghai, Director of Youth Rock Foundation. Youth Rock Foundation
Dr. Divya Negi Ghai while addressing the members of Youth Rock Foundation said that we will complete this outreach campaign in three levels, in which first of all we will go to all the blocks inside Dehradun and meet all the young women and whatever women At present, we will run a skill development program for those who are facing unemployment and other problems.
This program will be organized every week on Saturday or Sunday, where all the women of the blocks will gather together and they will be told in detail about the skill development work currently being done by any export and from time to time their Workshops and seminars will be organized for them so that their working style and skills can be further improved so that these women can develop their self-employment and become eligible to work in any other organizations.
LIC Whatsapp | How to use LIC Whatsapp Services | LIC व्हाट्सएप सेवाओं का उपयोग कैसे करें
He said that in the second and third phase of the program, we will target all the blocks of Garhwal division and Kumaon division and go to the remote hilly areas and conduct skill development programs for all those women who are interested in the fields. By mixing all of them with the experts of those fields, their skills will be further enhanced and all those women will be motivated for self-employment by making them qualified. Youth Rock Foundation
Youth Rock Foundation founder associate Aman Ghai and members Rajni, Ankit Gairola, Nandini Modi, Anupam Thakral, Samiksha Narayan, Manasvi Singh, Stuti Priya, Saurabh Sharma and Parv Goyal were present in the programme.